उत्तराखण्ड
सिपाही के पुत्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा,आरोपी टीचर गिरफ्तार।
रामनगर(नैनीताल)टीचर ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे की पिटाई से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने टीचर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक चिल्किया गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल गगन भंडारी का पुत्र टांडा स्थित मदर गैलोरी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र हैं।आरोप है कि कल 2 मार्च को स्कूल गए उनके पुत्र को कक्षा में एक सवाल का जवाब न दे पाने पर गीतांशु शर्मा नाम के टीचर ने बेरहमी से पीटा।
स्कूल से लौट कर घर पहुंचे बच्चे ने अपने साथ हुई पिटाई के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन शाम को बच्चे के सहपाठी ने बच्चे के पिता को कक्षा में हुई पिटाई की बात बता दी।सिपाही गगन भंडारी ने अपने पुत्र के शरीर पर चोट के निशान देखे और उसका प्राथमिक उपचार कराया।बच्चे के शरीर में चोट के निशान पाए गए।
बताया जा रहा है कि टीचर ने उसे बैडमिंटन से बुरी तरह पीटा।धीरे धीरे यह बात पूरे गाँव में फैल गयी। इस घटना से गुस्साए बच्चे के पिता और गाँव वालों ने देर रात टीचर दीपाशु शर्मा के भवानी गंज स्थित घर के बाहर हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए टीचर घर से बाहर नहीं निकला और खुद को अंदर छुपा लिया।भवानी गंज में किराए के मकान पर रह रहे टीचर को आक्रोशित लोग अपने हवाले करने की जिद पर अड़े हुए थे।
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने आरोपी टीचर को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।