उत्तराखण्ड
अवैध खनन निकासी के लिए बनाए गए चोर रास्तों को बंद कराने में जुटी वन विभाग की टीम,दो डंपर और पकड़े।
रामनगर(नैनीताल) वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को पकड़ा हैं। आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। वन विभाग की टीम ने उन चोर रास्तों को भी खाई खोदकर बंद कर दिया है जो अवैध खनन के लिए बनाए गए थे।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी पीसी आर्य ने बताया कि उनकी टीम ने कोसी नदी क्षेत्र के आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए दो डम्पर को पकड़ा है। इस मामले में भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए डम्परों को गुलजारपुर जुडका वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।
इसके अलावा वन विभाग की टीम ने रांझा घाट,देव घाट बेरियो में अवैध खनन की दृष्टि से बनाए गए रास्तों को खाई खोदकर बंद कराया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह रजवार नेतृत्व में वन विभाग की टीम बीते तीन दिन से यहां चोर रास्तों को खाई खोदकर बंद कराने के कार्य में जुटी हुई है।
वन विभाग की इस टीम में मोहम्मद इमरान वन दरोगा, नन्द किशोर वन दरोगा, मनवर सिंह वन दरोगा, ओमकार सिंह वन दरोगा तथा पी आर डी जवान आदि शामिल रहे।