उत्तराखण्ड
मालधन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ना देने पर महिला एकता मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी।
रामनगर।मालधन के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा निर्धारित मानको के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिला एकता मंच द्वारा मुख्य चिकित्सक अधिकारी नैनीताल को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत कौशिक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा मांगे पूरी न होने पर आगामी 15 सितम्बर को मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
महिला एकता मंच ने ज्ञापन में मानकों के अनुसार सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक व पैरामेडिकल स्टाफ आदि की तत्काल नियुक्ति किए जाने, मरीजों की जांच के लिए एक्स-रे व अल्ट्रा साउंड मशीनें लगाए जाने, पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मानको के अनुसार स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति कर मरीजों के लिए प्रसव,आपरेशन व इमरजेन्सी समेत अन्य सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
महिला एकता मंच ने कहा कि मालधन क्षेत्र की 40 हजार से अधिक आबादी के इलाज के लिए एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही है परंतु इसमें बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने के कारण मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। जनहित की उक्त मांगों के लेकर 15 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर जन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
ज्ञापन देने के दौरान गंगा साह, आन्नदी देवी,कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी,गीता आर्या,ममता देवी,अनीता देवी,नीमा आर्या,माया देवी,दीपा देवी,सुषमा देवी,तुलसी देवी आदि महिलाएं मौजूद थीं।