कुमाऊँ
लकड़ी तस्कर के घर पड़ा छापा!
रामनगर(नैनीताल)वन विभाग की टीम ने एक लकड़ी तस्कर के घर पर छापा मारकर 12 कुंतल अवैध खैर की लकड़ी तो बरामद की है लेकिन लकड़ी तस्कर को ही नहीं पकड़ पाए। बताया जा रहा है कि वह वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।
तराई पश्चिम वन प्रभाग बैलपड़ाव रेंज के वन कर्मियों ने खुशहालपुर परजा (भूडी) में छापेमारी करते हुए 12 कुंतल अवैध खैर की लकड़ी बरामद की है।जिस लकड़ी तस्कर के घर पर यह छापेमारी की गई है उसका नाम हरपाल सिंह हैं।मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने हरपाल सिंह के खुशहालपुर परजा (भूडी) बाजपुर उधमसिंह नगर में स्थित घर पर छापा मारा था।हरपाल सिंह के घर के पास बने छप्पर से करीब 12 कुंतल अवैध खैर बरामद हुई।आरोपी हरपाल को वन कर्मी पकड़ नहीं सके। बताया जा रहा है कि वह वन कर्मियों को देख कर ही मौके से भाग खड़ा हुआ।बरामद खैर की लकड़ी को दक्षिणी गैबुआ चौकी बन्नाखेड़ा में रखा गया है।
बैलपड़ाव रेंज अधिकारी संतोष पंत ने बताया कि हरपाल सिंह की तलाश में बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस के साथ मिलकर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी पर वो नहीं मिला।छापेमारी करने वाली टीम में वन दरोगा इंदर लाल, गुरदेव सिंह, वन रक्षक मोहित रावत, बसंत पंत, चालक आनंद बोरा आदि वन कर्मी एवं बन्नाखेड़ा चौकी के पुलिस कर्मी शामिल रहे। आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ धारा 26 भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।