उत्तराखण्ड
रामनगर की इन बेटियों ने किया प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन।
रामनगर(नैनीताल) उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी हैं। बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वालों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत ज़्यादा रहा। सोमवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए जिसमें लड़को को पछाड़ते हुए लड़कियां अव्वल साबित हुई।
रामनगर में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के मुख्यालय पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया।
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा परिणाम में रामनगर की तीन लड़कियों ने भी अपनी क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।इन तीनों लड़कियों के नाम प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल हुए हैं।
लक्षिता पाठक (जय मोहन इंटर कॉलेज) ने 456 अंक (91.2%) प्राप्त कर मेरिट सूची मे 23 वें स्थान पर रही,जबकि उमरा खान (MPHIC) ने 455 अंक( 91%) प्राप्त कर मेरिट सूची में 24 वें स्थान पर रही।
उमरा खान और लक्षिता पाठक ग्रो कोचिंग सेंटर की भी छात्रा हैं। ग्रो कोचिंग सेंटर के प्रबंधक और शिक्षकगण ने अपनी इन दोनों छात्राओं की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया हैं साथ सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
ग्रो कोचिंग सेंटर के प्रबंधन का दावा है कि बीते तीन वर्षों से उनके पढ़ाए छात्र छात्राएं प्रदेश की मेरिट सूची में नाम दर्ज़ करा रहे हैं।