कुमाऊँ
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रेखा ने की यह घोषणा।
रामनगर(नैनीताल)ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने आज कई ग्रामीण महिलाओं को ढोलकी,चिमटा और दरी वितरित की।
पीरूमदारा के माधव पुरम और एसके पुरम कॉलोनी की कई महिलाओं को ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत और उनके पति इंदर रावत (सांसद प्रतिनिधि) द्वारा ढलकी चिमटा और दरी बांटी गई हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने घोषणा की है कि वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें और बुनाई मशीनें भी देंगी।इसके लिए कॉलोनी वासियों ने ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत व इन्दर रावत का आभार जताया।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन कोहली भागवत सिंह टनवाल,मातवर सिंह,मोहन बिष्ट , मीडिया प्रभारी विनीत शर्मा प्रदीप रावत , विशाल आज़ाद आदि उपस्थित थे।