उत्तराखण्ड
आपदा से प्रभावित बच्चों के लिए साइंस फॉर सोसायटी की टीम ने उठाया यह कदम..
रामनगर।साइंस फॉर सोसायटी की टीम ने आज आपदा प्रभावित वन ग्राम सुंदरखाल पहुंचकर आपदा प्रभावित कक्षा एक से कक्षा 12 तक के 113 बच्चों के बीच पठन-पाठन से संबंधित सामग्री का वितरण किया। सोसायटी इन बच्चों को जल्द ही जूते तथा स्वेटर भी उपलब्ध कराएगी।
सोसायटी के संयोजक मदन सिंह ने बताया कि सोसाइटी आपदा प्रभावित क्षेत्रों तथा अन्य क्षेत्रों में 1 हजार बच्चों में स्टेशनरी, जूते तथा स्वेटर आदि सामग्री का वितरण करेगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी छात्र की अध्ययन सामग्री आपदा के कारण खराब हो गयी है या बाढ़ में बह गयी है,वह सोसाइटी से संपर्क कर सकता है।
सोसायटी से जुड़े हेम चंद्र आर्य ने कहा कि आपदा के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरीके से प्रभावित हुई है। उन्होंने बच्चों की मदद के लिए समाज के जागरूक लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की है।
इस कार्यक्रम में प्रेम राम आर्य, गिरीश चंद्र, संदीप कुमार, संजय,दीपक, दीवान कुमार,पूरन आदि शामिल रहे। महिला एकता मंच की सरस्वती एवं कौशल्या ने भी वितरण में सहयोग किया।