उत्तराखण्ड
इस बार पहले से दोगुना होगा कोसी और दाबका नदी में खनन।
रामनगर।बीते दिनों दाबका और कोसी नदी में उपखनिज निकलने का देहरादून की टीम ने सर्वे किया था। बुधवार को देहरादून की टीम ने अपनी रिपोर्ट तराई पश्चिम वन प्रभाग को सौंप दी है। जिसमें इस साल कोसी नदी से 6.31 लाख घनमीटर और दाबका में 1.6 लाख घनमीटर उपखनिज निकलने की अनुमति दी है। वहीं पिछले साल टीम ने सर्वे के बाद कोसी नदी से 4.55 लाख और दाबका नदी से 64 हजार घनमीटर उपखनिज निकलने की अनुमति दी थी।
कुछ माह पूर्व उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा आई थी। इसके चलते कई लोगों को अपने घर और जमीने गवानी पड़ी थी। लेकिन यही आपका खनन कारोबारियों के लिए नई सौगात लेकर आई है। आपदा के चलते कोसी और दाबका नदी में उपखनिज बढ़ी मात्रा में मौजूद आया था। इसके बाद दोनों नदियों के खोलने के बाद देहरादून की टीम ने उपखनिज निकलने का सर्वे किया था। बुधवार को सर्वे की रिपोर्ट में दोनों नदियों से पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी से अधिक उपखनिज निकलने की अनुमित खनन कारोबारियों को मिली है।
तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि देहरादून की टीम के सर्वे के बाद इस साल कोसी नदी से 6.31लाख और दाबका नदी से 64 हजार घनमीटर उपखनिज निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों नदियों में 3000 पंजीकृत वाहनों से उपखनिज को निकाला जाएगी।