कुमाऊँ
तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज,SSP नें किया सस्पेंड।
नैनीताल। फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों की कार की चैकिंग नहीं करने पर तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई हुई।पुलिस कप्तान ने तीन पुलिस कर्मियों को सजा के तौर पर निलंबित कर दिया हैं।
आपको बता दें कि बीती 2 सितंबर को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग की वारदात हुई थी। पुलिस द्वारा घटना की जांच की गई।इस जांच में पता चला कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का वाहन मंडी चौकी स्थित मोतीनगर बैरियर से गुजरा था लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात भाइयों में वाहन की चेकिंग नहीं की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि यहां पुलिसकर्मी ने वाहन चैक नहीं किए।
6 सितंबर को काठगोदाम क्षेत्र से एक इनोवा कार चोरी हुई थी।जांच में पता चला कि चोरी हुई इनोवा कार मोतीनगर वैरियर से गुज़री लेकिन लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मीयों ने उस कार को भी चैक नहीं किया। इन दोनों घटनाओं में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
आरक्षी रणवीर सिंह सहित तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ SSP प्रीति प्रियदर्शनी ने निलम्बन की कार्रवाई की।निलंबित किए गए पुलिस कर्मी वर्तमान में भवाली और भीमताल में तैनात हैं।