उत्तराखण्ड
खुशी को बचाने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहे परिजन!
रामनगर(नैनीताल)स्कूल जाने की तैयारी कर रही बालिका को एक जहरीले सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।परिजन उसके ज़िंदा बचने की उम्मीद में बाजपुर के सेंट मैरी अस्पताल भी ले गए लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बावजूद भी परिजनों की उम्मीद बनी रही कि बालिका के प्राण वापस लौटेंगे।वह बालिका के शव को वापस रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में ले आए। यहां भी डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरखपुर बेड़ाझाल निवासी भुवन चंद्र की 12 साल की बेटी खुशी को उसके घर के कमरे में कोबरा ने डस लिया जिससे वह मूर्छित हो गई। कोबरा का जहर उसके शरीर फैलता गया और उसकी हालत बिगड़ती गई। सांप एक्सपर्ट चंद्रसेन कश्यप को मौके पर बुलाया गया उन्होंने बालिका की हालत देख उसे तुरंत बाजपुर के सेंट मैरी अस्पताल भेजने की सलाह दी।परिजन बालिका को सेंट मैरी अस्पताल बाजपुर ले गए जहां डाॅक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बालिका को लेकर संयुक्त चिकित्सालय रामनगर ले आए।यहां के डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित किया।
बालिका की मौत के जिम्मेदार को कोबरा को उसके घर से ही पकड़ लिया हैं। जिस समय कोबरा ने बालिका को डसा उस समय वह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी।खुशी की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हैं।परिजनों के साथ साथ गांव के लोग गमगीन हैं।