कुमाऊँ
बिजरानी के खुलते ही कॉर्बेट पार्क में उमड़े पर्यटक।
रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क के तीन जोन में आज से पर्यटक नाइट स्टे कर सकते हैं। साढ़े पांच महीने बंद रहने के बाद शुक्रवार से कार्बेट पार्क का बिजरानी जोन को पर्यटकों के लिए खुल गया हैं।ढिकाला के बाद कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन ही ऐसा क्षेत्र है जहां पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं। विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने रीबन काट कर बिजरानी जोन की पर्यटन गतिविधि का आज शुभारंभ किया।
बिजरानी जोन में केवल डे सफारी के साथ ही पर्यटक यहां के गेस्ट हाउस में नाईट स्टे भी कर सकेंगे।इसके अलावा ढेला और झिरना जोन में भी आज से नाईट स्टे शुरू हो गया है। 31 अक्टूबर तक नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग के लिए वेबसाइट खुली रहेगी।बिजरानी जोन के खुलने पर आज पहले दिन यहां पर्यटकों की खासी रौनक रही।
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में आने वाले पर्यटक खासे रोमांचित दिखे। ज्यादातर पर्यटकों की चाह बाघ के दीदार को लेकर हैं। वहीं कॉर्बेट पार्क के नेचर गाइड और पर्यटन व्यवसायी बिजरानी जोन के खुलने और नाईट स्टे शुरू होने से काफी खुश दिखाई दिए।
कॉर्बेट पार्क के नेचर गाइड बची सिंह बिष्ट का कहना है कि बिजरानी जोन के खुलने और नाईट स्टे शुरू होने से पार्क की रजिस्टर्ड गाइड और पर्यटन व्यवसायियों में अपार ख़ुशी है।कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ बताती हैं कि कोविड के कु प्रभाव से आम जनमानस अब उबर गया हैं।
कॉर्बेट प्रशासन ने 15 नवम्बर को ढिकाला खुलने के साथ शुरू होने वाले नाईट स्टे को ढेला, झिरना और बिजरानी में 15 अक्टूबर से ही शुरू कर दिया है। हालांकि ढिकाला अपने पूर्व निर्धारित समय पर 15 नवम्बर को ही खोला जाएगा।