कुमाऊँ
‘BJP के झूठे वादों से तंग युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ’-रणजीत सिंह रावत
रामनगर(नैनीताल) विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसको देखते हुए कांग्रेस बड़ी तादाद में युवाओं अपनी पार्टी से जोड़ने में लगी हैं तो कई युवा मौजूदा सरकार द्वारा युवाओं के हित में कोई काम न करने से खफा होकर अब कांग्रेस की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
रामनगर में रानीखेत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुँच कर आज दर्जनों युवा कांग्रेस में शामिल हुए।इन युवाओं को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ज्यादातर युवा भाजपा से जुड़े थे।
इस इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि जनता खासकर युवा बीजेपी के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं। जिस तरह बीजेपी ने देश के नौजवानों से हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया। लेकिन 2 करोड़ नए लोगो को तो रोजगार नही मिला, इसके विपरीत जो रोजगार में थे ऐसे 15 करोड़ युवाओं को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा। इसलिए युवा बीजेपी से टूट कर बड़ी संख्या में कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं।