उत्तराखण्ड
विहिप में बड़ी कार्रवाई: रामनगर के चार प्रमुख पदाधिकारी अनुशासनहीनता में हुए बर्खास्त.
विहिप में बड़ी कार्रवाई: रामनगर के चार प्रमुख पदाधिकारी अनुशासनहीनता में हुए बर्खास्त.
(एटम बम)
विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड में रविवार को उस वक्त बड़ा धमाका हुआ, जब संगठन ने अपने चार पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया। नैनीताल विभाग अंतर्गत ये सभी पदाधिकारी विहिप के सक्रिय चेहरे माने जाते थे। लेकिन संगठन ने साफ कर दिया है – “यहां कोई भी संगठन से बड़ा नहीं है, और गलत काम करने वालों को संगठन बर्दाश्त नही करेगा!”
बर्खास्त किए गए नामों में शामिल हैं –
- सूरज चौधरी, जिला मंत्री, काशीपुर
- बिजेंद्र सिंह, विभाग कार्यकारिणी सदस्य, सामाजिक समरसता विभाग
- हरीश प्रकाश, प्रखंड मंत्री, रामनगर
- कल्पना वर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष (महिला), रामनगर
हरिद्वार स्थित प्रांत कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रांत मंत्री धीरेन्द्र शर्मा ने स्पष्ट किया कि इन सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, जो सीधे तौर पर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
विहिप ने दिखाई सख्ती, संदेश साफ – ‘अनुशासन तोड़ोगे, बाहर कर दिए जाओगे’ विहिप हमेशा से अपने अनुशासन और कार्यकर्ताओं की निष्ठा के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार भीतर से ही अनुशासन को चुनौती मिली थी। संगठन ने बिना देर किए चौतरफा कार्रवाई कर संदेश दे दिया है कि ‘विहिप में पद का मोह नहीं, अनुशासन सर्वोपरि है।’
रामनगर:आपको बता दें कि एक फौजी से उसके मकान से किरायेदार को बाहर कराने के एवज में 60 हजार रूपये वसूलने का मामला सामने आया था. इस मामले में उक्त पदाधिकारी की संलिप्ता का खुलासा हुआ था, संगठन के ही अन्य पदाधिकारी ने इस मामले को सामने लाकर संगठन के ही शीर्ष पदाधिकारी तक इस कांड की जानकारी दी थी.फौजी से की गई ऑनलाइन वसूली के स्क्रीन शॉट्स और ऑडियो क्लिप सबूत के तौर पर सामने रखे गए थे.




