उत्तराखण्ड
“भागते-भागते थक गया, कानून के हाथ लग गया!”
“भागते-भागते थक गया, कानून के हाथ लग गया!”
रामनगर पुलिस ने 5 साल से फरार 5000 रुपये के इनामी अपराधी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। शातिर अपराधी शाकिर हुसैन, जो तीन मामलों में दोषसिद्ध था और एक अन्य मामले में 5000 रुपये का इनामी अभियुक्त था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल और क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की। उपनिरीक्षक मनोज नयाल और उनकी टीम ने आरोपी को दत्ता कॉलोनी, असंत रोड, पानीपत (हरियाणा) से दबोच लिया।
कौन है शाकिर हुसैन?
शाकिर हुसैन, निवासी शक्तिनगर, रामनगर, लंबे समय से कानून की आंखों में धूल झोंक रहा था। उस पर तीन मामलों में दोषसिद्धि थी—
- मामला 1: फौ0वा0सं0 25/19 (सरकार बनाम शाकिर अंसारी)
- मामला 2: MCC NO 88/21 (सरकार बनाम शाकिर हुसैन)
- मामला 3: CC NO 489/19 (जैनव बनाम शाकिर)
इसके अलावा, मु0अ0सं0 216/22 (धारा 406/420 IPC) में 5000 रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस टीम ने दिया अपराध पर करारा वार
गिरफ्तारी टीम में शामिल थे—
- व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
- हे0कानि तालिब हुसैन
- हे0कानि नसीम अहमद
- कानि0 विपिन शर्मा
- कानि0 महबूब आलम
रामनगर पुलिस की इस बड़ी सफलता से यह साफ हो गया कि अपराधी कितना भी भागे, कानून से बच नहीं सकता!




