उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर से शराब तस्कर गिरफ्तार, 11 पेटी अवैध शराब बरामद
हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर से शराब तस्कर गिरफ्तार, 11 पेटी अवैध शराब बरामद
हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है। टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में झलक बार के पास एक व्यक्ति को 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह निवासी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी है। टीम ने उसके कब्जे से 11 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसमें —
66 पव्वे मैकडेवल व्हिस्की, 44 पव्वे 8PM व्हिस्की, 24 बोतल बडवाइज़र बीयर, 72 केन बडवाइज़र बीयर, 19 हाफ मैकडेवल व्हिस्की, 33 पव्वे बकार्डी लेमन रम, 37 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की और 12 बोतल कैप्टन मॉर्गन रम — शामिल हैं।
अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप शहर में खपाने की तैयारी थी, लेकिन टीम ने समय रहते इसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे —
उपनिरीक्षक राजेश जोशी (प्रभारी एसओजी),
उपनिरीक्षक मनोज कुमार (प्रभारी चौकी टीपी नगर),
कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा,
कांस्टेबल अरुण राठौर,
कांस्टेबल अनिल टम्टा।
शहर में लगातार मिल रही अवैध नशे की खेपों की बरामदगी यह दिखाती है कि शराब माफिया सक्रिय हैं और नशे का कारोबार अब भी जारी है। प्रशासनिक दावे चाहे जो हों, लेकिन धरातल पर नशे के खिलाफ लड़ाई अभी अधूरी है।




