उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के गांधी की जयंती पर मनाया गया लोक संस्कृति दिवस।
रामनगर। उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर लोक संस्कृति दिवस मनाया गया।शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न इंटर कॉलेज के बालक बालिकाओं द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कुमाऊनी और गढ़वाली लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए।
इस दौरान सेवानिवृत्त डीडीआर पी देवरानी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला,जैसी लोहनी, तेजेश्वर घुगत्याल, अजय धस्माना, प्रधानाचार्य पंकज जैन सहित लोक भाषा के कवि और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
स्व इंद्र मणि बडोनी का जन्म अखोड़ी गाँव में हुआ था।अखोड़ी गाँव टिहरी गढ़वाल की 11 गाँव पट्टी में स्थित है जो भिलंगना ब्लॉक में पड़ती है।अखोड़ी गाँव को टिहरी गढ़वाल का सबसे बड़ा गाँव का गौरव प्राप्त है।घनसाली से अखोड़ी की दूरी करीब 30 किमी है। स्वर्गीय इंद्र मणि बडोनी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के जननायक रहे। उन्होंने राज्य आंदोलन की जनमानस मे अलख जगाई।