उत्तराखण्ड
प्रेमी पर लगा युवती के अपहरण का आरोप, मुकदमा दर्ज
रूड़की। युवती के परिजनों ने उसके अपहरण का आरोप युवती के प्रेमी पर लगाया है। इस बाबत पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने युवती के अपहरण का मुकदमा उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत मौहल्ला सोत का है। घटना की बाबत कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि गत कई महीनों से स्थानीय मैथाॅडिस्ट काॅलेज की छात्रा अक्सा का प्रेम सम्बन्ध अपने ही पड़ोसी समीर के साथ चल रहा था।
गत शाम अक्सा अपने घर से निकली। लेकिन इसके पश्चात वह लापता हो गयी। पुलिस ने मामले का मुकदमा दर्ज करके उसके प्रेमी समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




