Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल में “लूडो–ताश प्रीमियर लीग” का ग्रैंड फिनाले हुआ धरा — 13 खिलाड़ी गिरफ्तार, ₹4.5 लाख की इनामी राशि जब्त!

भीमताल में “लूडो–ताश प्रीमियर लीग” का ग्रैंड फिनाले हुआ धरा — 13 खिलाड़ी गिरफ्तार, ₹4.5 लाख की इनामी राशि जब्त!

नैनीताल:
भीमताल में पुलिस ने ऐसी जगह छापा मारा, जहां “जुए का मैच” चल रहा था — मैदान में ताश की बाजी, दर्शक गिनती में और नकद दांव भारी! एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर चली इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 नामचीन “प्लेयर्स” को फाइनल से पहले ही आउट कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस में “सट्टा सुपर लीग” का आयोजन चल रहा था, जहां हार-जीत की बाजी के साथ ताश की गड्डी ऐसे उड़ रही थी जैसे IPL में चौके-छक्के उड़ते हैं। लेकिन तभी पुलिस टीम ने शानदार “लास्ट ओवर का छापा” मारते हुए पूरे खेल का समीकरण बदल दिया।

थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में 4 लाख 51 हजार 500 रुपये की रकम, 52 ताश की गड्डी और 2 लूडो डाइस (मय डिब्बी) बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि खिलाड़ी इतने मग्न थे कि किसी ने “सायरन” तक नहीं सुना — जब तक “डीलर” की जगह “थानाध्यक्ष” नहीं आ गए।

गिरफ्तार जुआरी टीम की लिस्ट कुछ ऐसी रही:
संजय सिंह, बृजमोहन, सदीप सिंह, गौरव, घनश्याम, पंकज कुमार, धीरज, हिम्मत सिंह, अंकित, मोनू पांडे, साहिल रायत, कुंदन सिंह और प्रदीप — सभी भीमताल निवासी। पुलिस का कहना है कि इन खिलाड़ियों के हौसले तो ऊँचे थे, पर किस्मत ने बाजी पलट दी।

इस एक्शन की कमान थी इस ‘विनिंग टीम’ के पास:
थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़, उपनिरीक्षक महेंद्र राज सिंह, अवर निरीक्षक गणेश सिंह राणा, कांस्टेबल ललित आगरी, वीरेंद्र सिंह और जगजीत सिंह — जिन्होंने “ताश के पत्तों से खेल रहे खिलाड़ियों को जेल की सलाखों के नीचे पहुंचा दिया।”

पुलिस का कहना है कि SSP मीणा के सख्त निर्देशों के बाद जिलेभर में “ऑपरेशन पत्ती” चलाया जा रहा है, और जुआ-सट्टा के ठिकानों पर अब कोई रियायत नहीं मिलेगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page