उत्तराखण्ड
बुलडोजर राज के खिलाफ महापंचायत: वन ग्रामों में जनता के खिलाफ ‘युद्ध’ छेड़ने का आरोप
रामनगर (नैनीताल)- उत्तराखंड में भाजपा सरकार की बुलडोजर कार्यवाहियों के खिलाफ वन ग्राम पूछड़ी में आगामी 29 अगस्त को होने वाली महापंचायत को लेकर जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। संयुक्त संघर्ष समिति ने रामनगर क्षेत्र के वन ग्रामों, अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित लोगों, संयुक्त किसान मोर्चा, ट्रेड यूनियनों, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर व्यापक जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है।
समिति ने इस महापंचायत में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया है, और उन्हें मेल भेजकर समर्थन की अपील की है।
महापंचायत में उठाई जाने वाली मांगों में प्रमुख रूप से वन विभाग द्वारा जनता के आवासों को तोड़ने की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने, निवासियों को मालिकाना हक देने, सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने, और पुनर्वास के बिना किसी को भी न हटाए जाने की मांगें शामिल हैं।
संयुक्त संघर्ष समिति ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की कार्यवाहियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने अपनी ही जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। इन कार्यवाहियों के कारण हजारों लोगों के सामने मानवीय संकट खड़ा हो गया है, जिसके समाधान के लिए यह महापंचायत आयोजित की जा रही है।
इस जनसंपर्क अभियान में दुर्गा देवी, सीमा तिवारी, ज्योति, कौशल्या चुनियाल, एस लाल, मौ ताहिर, प्रभात ध्यानी, मुनीष कुमार, ललित उप्रेती, रोहित रुहेला, और किशन शर्मा जैसे नेता शामिल रहे।
**महापंचायत में उमड़ेगा जनता का आक्रोश, सरकार की नीतियों का होगा विरोध**