Connect with us

उत्तराखण्ड

शासन की बड़ी कार्रवाईः बागेश्वर के इन दो अधिकारियों को आयुक्त कार्यालय से किया संबद्ध

देहरादून। शासन ने दो अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। बागेश्वर जिले में तैनात दो पीसीएस अफसरों को हटाकर उन्हें कुमाऊं कमिश्नर के दफ्तर से अटैच कर दिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

शासन ने दो पीसीएस अफसरों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने पर उन पर कार्रवाई की है। इसके अलावा वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान भी उनके खिलाफ शिकायत मिली थी। बताया जा रहा कि बागेश्वर जिले में तैनात एडीएम चंद्रलाल इमलाल व एसडीएम रामकुमार पांडे को शासन के कार्मिक विभाग ने जिले से हटाकर कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत के दफ्तर से अटैच कर दिया है।

जारी आदेश में लिखा है कि तत्काल प्रभाव से  चन्द्र सिंह इमलाल, पी०सी०एस० को अपर जिलाधिकारी, बागेश्वर के पद से स्थान करते हुए उन्हें कार्यालय, आयुक्त कुमायूँ मण्डल, नैनीताल से सम्बद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया है। चन्द्र सिंह इमलाल को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने वर्तमान पदभार से तत्काल कार्यमुक्त नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को उपलब्ध सुनिश्चित करें। चन्द्र सिंह इमलाल का वेतन आहरण कार्यालय आयुक्त कुमायूँ मण्डल, नैनीताल से आहरित किया जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page