उत्तराखण्ड
कार को ओवरटेक कर युवकों ने की मारपीट, दो लाख की लूट का आरोप
हल्द्वानी। यहां कार सवार चाचा-भतीजे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पार्षद पुत्र ने साथियों के साथ पहले तो मारपीट की। फिर कार से दो लाख की नगदी लूट ली। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में सीतापुर गौलापार निवासी सुरेश थुवाल ने कहा है कि वह बीते दिवस अपने भतीजे मोहित के साथ कार संख्या यूके04 एक्स 3334 में सवार होकर हल्द्वानी से घर की तरफ जा रहा था कि तभी रोडवेज चौराहा के पास कार सवार पार्षद लईक कुरैशी के पुत्र समद ने अपने दो साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। इस पर उसके भतीजे ने किसी तरह पुलिस थाना पहुंच पुलिस को मामले से अवगत कराया।
इस बीच पुलिस को आते देख समद अपनी कार लेकर फरार हो गया। जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले गई। पीड़ित का कहना है कि इस बीच उसकी कार में रखी दो लाख रूपये की नगदी गायब हो गई। उसने समद पर उक्त रकम लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।