उत्तराखण्ड
रामनगर में होगा सामूहिक विवाह समारोह, 5 कन्याओं का पवित्र बंधन में बंधने का अवसर
रामनगर में होगा सामूहिक विवाह समारोह, 5 कन्याओं का पवित्र बंधन में बंधने का अवसर
रामनगर, 23 फरवरी 2025: माता बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में इस वर्ष भी सामाजिक सेवा और परोपकार की मिसाल कायम करते हुए “सौभाग्यवती भव” (भाग 6) कार्यक्रम के तहत पांच कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस पवित्र और मंगलमय आयोजन की जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
संस्था ने 18 में से 5 कन्याओं का किया चयन
समारोह से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष उनके पास कुल 18 कन्याओं के विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे। संस्था द्वारा अपने नियमों और प्रक्रिया के तहत गहन जांच-पड़ताल के बाद 5 योग्य कन्याओं का चयन किया गया, जिनमें से तीन कन्याएं रामनगर और उसके आसपास के गांवों की हैं, जबकि एक-एक कन्या ठाकुरद्वारा और बाजपुर की है।
1 मार्च को श्री अग्रवाल सभा भवन में गूंजेगी शहनाई
इस पवित्र आयोजन की शुरुआत 01 मार्च को श्री अग्रवाल सभा भवन में श्री गणेश पूजन के साथ होगी। इसके बाद, 02 मार्च को बारात आर्य समाज स्कूल से दोपहर 12 बजे निकलेगी और एक बजे सभा भवन पहुंचेगी, जहां गुरुजनों द्वारा सीता विवाह पूजा-अर्चना संपन्न करवाई जाएगी। इसके उपरांत, नवविवाहित जोड़ों को मंगल सूत्र में बांधा जाएगा और वे एक नए जीवन की शुरुआत करेंगे।
समाज का सहयोग और आशीर्वाद
यह आयोजन केवल विवाह तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को जोड़ने और दान-पुण्य की भावना को जागृत करने का भी माध्यम बन रहा है। इस पवित्र कार्य में शहर के छोटे-बड़े बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं और यथाशक्ति योगदान कर रहे हैं।
संस्था ने सभी नागरिकों से इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर नवदंपतियों को आशीर्वाद देने की अपील की है, ताकि यह आयोजन और भी शुभ और मंगलकारी बन सके।
यह आयोजन समाज में सहयोग, एकता और परोपकार की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को न केवल सहायता मिलती है, बल्कि बेटियों के विवाह को लेकर उनके मन में जो चिंता होती है, वह भी दूर होती है।




