उत्तराखण्ड
रामनगर कांग्रेस कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष की बैठक: पार्टी नेताओं का मंथन और मीडिया संबोधन कल
रामनगर (नैनीताल) – मंगलवार 8 अक्टूबर को रामनगर कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य करेंगे, और उनके साथ उप नेता प्रतिपक्ष श्री भुवन कापड़ी, विधायक श्री काजी निजामुद्दीन, विधायक श्री आदेश चौहान, विधायक श्री सुमित ह्रदयेश और विधायक श्री वीरेंद्र जाती मौजूद रहेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजनीतिक योजनाओं और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा करना है। इसमें स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि पार्टी के विचारधारा और रणनीति को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा सके।
बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा, और इसके तुरंत बाद 12:15 बजे पार्टी के नेता स्थानीय मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय और विचार साझा किए जाएंगे, जिसमें उत्तराखंड की राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
कांग्रेस कमेटी रामनगर ने सभी सम्मानित कांग्रेस जनों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अपने साथियों सहित समय पर पहुंचें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक निर्णयों का आधार बनेगी और कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने में सहायक होगी।
रामनगर की राजनीति में यह बैठक अहम मानी जा रही है, जहां कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर भविष्य की दिशा तय करने की कोशिश करेगी।