उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सौंपा ज्ञापन — मांस प्रकरण में निर्दोषों को न्याय दिलाने की उठाई मांग
मुख्यमंत्री को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सौंपा ज्ञापन — मांस प्रकरण में निर्दोषों को न्याय दिलाने की उठाई मांग
रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रामनगर दौरे के दौरान भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने चारों मंडलों के अध्यक्षों की ओर से एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि 23 अक्टूबर 2025 को गौवध पूजा के उपलक्ष्य में रामनगर में मांस के अवैध तरीके से बिक्री को लेकर हुए विवाद की निष्पक्ष जांच कराई जाए और निर्दोष हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए।
विधायक ने ज्ञापन में लिखा है कि उस दिन स्थानीय संगठनों ने इस मामले की सूचना प्रशासन को दी थी, लेकिन उल्टा उन्हीं कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी। ज्ञापन के अनुसार, सुबह 9 से 10:30 बजे के बीच की घटना को लेकर पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की, उसमें ऐसे लोगों के नाम भी शामिल हैं जो उस समय स्कूल या अन्य स्थानों पर मौजूद थे।
दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान इस बात की पुष्टि करते हैं कि एफआईआर में शामिल कई व्यक्ति घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने दबाव में आकर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं, जिससे निर्दोष युवाओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और निर्दोष व बेगुनाह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए।
विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि “न्याय के नाम पर अन्याय किसी के साथ नहीं होना चाहिए।” उन्होंने अपेक्षा जताई कि मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से इस मामले में संज्ञान लेकर बेगुनाहों को राहत दिलाएंगे।








