उत्तराखण्ड
मोदी की रैली पर स्कूल बंद रखने के निर्देश,प्रशासन बोला-बच्चों की सुरक्षा के लिए किया ऐसा।
हल्द्वानी(नैनीताल) जिला प्रशासन ने कल स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर स्कूल कॉलेजों को बंद करने का सरकारी फरमान जारी हुआ है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में हल्द्वानी, लाल कुआं, कालाढूंगी और रामनगर के स्कूलों को बंद रखने को कहा गया हैं।
आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कई जगह यातायात डायवर्ट किया हैं। इससे स्कूली बच्चों का आवागमन प्रभावित होगा।बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से कल 30 दिसम्बर को हल्द्वानी लाल कुआं कालाढूंगी और रामनगर सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में निजी स्कूलों की बसों को भी मंगाया गया हैं। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी स्कूल बसों को रैली में लगाने के लिए स्कूल संचालकों पर दबाव बनाये हुए हैं।