उत्तराखण्ड
कांवड़ यात्रा मार्ग से हटाए गए 32 से अधिक अतिक्रमण, 25 चालान कटे, 12,500 रुपये जुर्माना वसूला
कांवड़ यात्रा मार्ग से हटाए गए 32 से अधिक अतिक्रमण, 25 चालान कटे, 12,500 रुपये जुर्माना वसूला
ऋषिकेश/देहरादून।
उत्तराखंड की पवित्र कांवड़ यात्रा की तैयारी के बीच प्रशासन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने में जुट गया है। बुधवार को ऋषिकेश पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नटराज चौक से श्यामपुर फाटक तक के मार्ग पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
इस अभियान में 32 से अधिक स्थानों से सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी ढांचे, ठेले और दुकानों का सामान हटाया गया, जो कांवड़ यात्रा मार्ग में बाधा बन सकते थे। साथ ही 25 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान काटते हुए ₹12,500 का जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात बाधा और सुरक्षा जोखिम को रोकना है। पुलिस और नगर निगम की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं और क्षेत्र में किसी भी तरह के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दी चेतावनी:
कार्यवाही के दौरान सभी अतिक्रमणकारियों को चेताया गया है कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसा करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा:
- चालान की संख्या: 25
- वसूला गया जुर्माना: ₹12,500
- हटाए गए अतिक्रमण: 32 से अधिक स्थान
प्रशासन का संदेश साफ है — श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
कांवड़ यात्रा मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
(रिपोर्ट: एटम बम न्यूज़ डेस्क)
www.atombombnews.com







