उत्तराखण्ड
अंकिता हत्याकांड से भड़का जन आक्रोश, हत्यारोपी बीजेपी नेता पुत्र के खिलाफ सड़कों पर मातृ शक्ति।
रामनगर।अखिल भारतीय विधार्थी प्ररिषद छात्र संगठन के पूर्व नेता पुलकित आर्य व उसके साथियों द्वारा अंकिता का अपहरण कर की गयी हत्या के विरोध में महिला एकता मंच के बैनर तले आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा कहा कि सरकार उत्तरांखड में पर्यटन के नाम पर अय्याशी के अड्डे बनाकर लड़कियों को देह व्यापार के लिए मजबूर कर रही है।
लखनपुर चौक पर हुयी सभा को संबोधित करते हुए मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि वेलनेस सेन्टर व रिसोर्ट लगाने के लिए सरकार पूंजीपतियों को टैक्स छूट व कई तरीके की सुविधाएं दे रही है। और उत्तराखंड में लग रहीं रिजोर्ट में स्पा, मसाज व अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर यहां की संस्कृति को छिन्न भिन्न किया जा रहा है, बेरोजगार बेटियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा है। देह व्यापार से इंकार करने कारण ही अंकिता की हत्या की गयी।
सरस्वती जोशी ने कहा कि 2012 में निर्भया हत्याकांड के बाद महिलाओं के प्रति अपराधों को राकने के नाम पर सख्त कानून बनाए गये थे। इन कानूनों के आने के बाद भी महिलाओं के साथ अपराध कम होने की जगह बढ़ रहे हैं।
उषा पटवाल ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए जरुरी है कि महिलाअें को भोग्या नहीं इंसान माना जाए। पोर्न व महिलाओं के अश्लील चित्रण पर रोक लगाई जाए तथा महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोजगार की गारंटी दी जाए।
कौशल्या ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि जब तक हम महिलाएं घर की चारदीवारी में बंद रहेंगी, इस तरह के अपराध होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार ने यदि अंकिता की गुमशदगी को गम्भीरता से लिया होता तो अंकिता की जान बच सकती थी।
सभा को मुनीष कुमार डा. जुनेद, प्रभात ध्यानी, किरन आर्या ,आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कीर्ति, सुनीता रावत, दीपा, रिंकी पटवाल, अकील अहमद, कपिल, मनमोहन अग्रवाल, हरिमाहन शर्मा, ओमप्रकाश सागर, लीला देवी, भगवती नेगी, कमला आर्या, चम्पा आर्या, दुर्गा सैनी, लक्ष्मी, रजनी ,बिमला देवी ,पदमादेवी,भावना देवी,रीना सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।