Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में संदिग्धों की हलचल: क्या किसी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं अपराधी?

रामनगर में संदिग्धों की हलचल: क्या किसी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं अपराधी?

रामनगर (नैनीताल) – शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में रामपुर के कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना से माहौल गरमा गया है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूत्रों के मुताबिक, करीब 16 लोग पैठ पड़ाव स्थित नटराज होटल में ठहरने पहुंचे थे। लेकिन पहचान के लिए केवल 3-4 लोगों की ही पहचान पत्र (ID) दी गई, जिससे होटल प्रबंधन को शक हुआ और उन्होंने इन लोगों को कमरा देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध अब किसी अन्य होटल में ठहरे हुए हैं। उनके पास हथियार होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, जिससे खतरे की आशंका और बढ़ जाती है।

इस घटना से एक दिन पहले ही रामनगर कांग्रेस कार्यालय को रामपुर और काशीपुर से आए भाड़े के आदमियों से जबरन खाली कराने की नाकाम कोशिश हुई थी। इस काम को अंजाम देने के लिए करीब 70 लोग रामनगर पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि प्रति व्यक्ति एक-एक लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी। इस खौफनाक योजना का खुलासा उन्हीं में से एक व्यक्ति ने किया, जिसने रामनगर में अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस समूह के 25 लोगों ने बाद में खुद को इस झमेले से बाहर कर लिया।

अब जब रामपुर के कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खबरें फिर सामने आई हैं, तो एक नई आशंका खड़ी हो गई है कि कहीं ये अपराधी किसी दुस्साहसिक योजना को अंजाम देने की तैयारी में तो नहीं हैं।

प्रशासन से उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द इन संदिग्धों पर कार्रवाई करेंगे और शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page