उत्तराखण्ड
हत्या के मामले में फरार ₹5,000 के इनामी आरोपी को मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से दबोचा
मुक्तेश्वर: दो साल से फरार चल रहे ₹5,000 के इनामी आरोपी संतु बैठा को मुक्तेश्वर पुलिस ने पूर्वी चंपारण, बिहार के ढाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। संतु बैठा पर ग्राम कचियाकोट पट्टी तल्ला कांडा मुक्तेश्वर में काम कर रहे तबरेज आलम की हत्या का आरोप था। मामले की शिकायत वादी शोएब आलम ने 17 दिसंबर 2022 को दर्ज कराई थी।
मामला:
वादी शोएब आलम ने पुलिस को बताया कि संतु बैठा, जो उनके भाई तबरेज आलम के साथ एक ही गाँव से हैं और रजाई बनाने/धुलने के काम से उत्तराखंड आए थे, ने तबरेज की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामले के आधार पर मुक्तेश्वर थाने में संतु बैठा के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने की धाराओं में एफआईआर संख्या 02/22 दर्ज की गई थी। पुलिस की कई कोशिशों के बाद भी संतु लगातार फरार था, जिसके चलते उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी की रणनीति:
थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से संतु बैठा की गिरफ्तारी की। पूर्वी चंपारण के ढाका क्षेत्र में उसे घेरकर दबोचा गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
▪️ कमित जोशी – थानाध्यक्ष, मुक्तेश्वर
▪️ कांस्टेबल बृजेश नयाल
▪️ कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी
पुलिस के इस अभियान से फरार अपराधियों के मन में कानून का खौफ फिर से जगाने का काम किया है।