उत्तराखण्ड
दरोगा की बेटी का कत्ल, दोस्त ही निकला कातिल,खुद भी मरा
देहरादून:राजधानी के रायवाला थाना क्षेत्र में मिली लाश की शिनाख्त आरती डबराल के रूप में हुई है. इस मामले में दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरती की उसी के दोस्त ने हत्या की और हत्या करने के बाद आरोपी ने आत्महत्या कर ली है.
गौरतलब है कि सोमवार की सुबह रायवाला थाना क्षेत्र के छिददाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक महिला का शव बरामद हुआ था. उसकी शिनाख्त दून कोतवाली में तैनात शिव प्रसाद डबराल की पुत्री आरती के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरती अपने घर से रविवार की शाम एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकली थी तब से वापस नहीं लौटी.
बताया जा रहा है कि आरती की हत्या उसके दोस्त ने की,हत्या का आरोप टिहरी निवासी शैलेन्द्र पर है.
बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से गला रेंत कर आरती की हत्या की गई. हत्या आरोपी ने यह बात अपने दोस्तों को भी बताई और उसके बाद फिर उसने चीला नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी का शव बरामद नहीं हुआ था.