Connect with us

उत्तराखण्ड

24 घंटे के भीतर ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – ऊधमसिंहनगर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुए ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले को महज 24 घंटे में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 20 सितंबर 2024 को हुए इस हत्या कांड का भी सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया गया है।

घटना का विवरण:

20 सितंबर 2024 को गुरमीत सिंह ने थाना दिनेशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता, ई-रिक्शा चालक जगदीश सिंह की किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूट के इरादे से हत्या कर दी। एफआईआर संख्या 221/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई शुरू हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसे जल्द से जल्द सुलझाने का आदेश दिया।

आरोपी का खुलासा:

पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पंतनगर के कुशल नेतृत्व में सुराग ढूंढने और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की तह तक पहुंचा गया। जांच के दौरान राहुल विश्वास उर्फ फलान, निवासी दिनेशपुर, का नाम सामने आया। 21 सितंबर 2024 को पुलिस टीम ने उसे आनंदखेड़ा से मोहनपुर जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मृतक का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

नशे की लत बनी हत्या की वजह:

पुलिस पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि उसने नशे की लत और लालच के चलते ई-रिक्शा चालक की हत्या की। उसने बताया कि मृतक को अकेला और कमजोर पाकर लूटने की नीयत से हमला किया, जिससे उसकी जान चली गई।

अपराधी का इतिहास:

राहुल विश्वास एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इसमें चोरी, हथियार अधिनियम और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। हाल ही में गदरपुर में भी उसने एक अन्य अपराध को अंजाम दिया था, जिसके बारे में थाना गदरपुर को सूचना दी जा चुकी है।

पुलिस टीम की प्रशंसा:

इस त्वरित कार्रवाई के लिए थाना दिनेशपुर के थानाध्यक्ष श्री नंदन सिंह रावत और उनकी टीम की सराहना की जा रही है। टीम में उ0नि0 नवीन सुयाल, उ0नि0 प्रदीप भट्ट, अ0उ0नि0 अनवर अहमद, कानि0 श्याम सुन्दर सिंह और कानि0 गोविन्द आर्या शामिल थे।

न्यायालय में पेशी:

गिरफ्तार आरोपी राहुल विश्वास को न्यायालय में पेश किया गया, और मामले की आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा बरामद माल और अपराध में प्रयुक्त वस्तुओं के आधार पर मामले में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
राहुल विश्वास के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, हथियार अधिनियम के तहत कई अपराध शामिल हैं।

ऊधमसिंहनगर पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि कानून के लंबे हाथ अपराधियों को जल्द पकड़ लाते हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page