उत्तराखण्ड
नैनीताल: 2 अक्तूबर को सभी मदिरा प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
नैनीताल: 2 अक्तूबर को सभी मदिरा प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
नैनीताल:
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को नैनीताल जिले में सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें, क्लब बार, होटल बार, और रेस्टोरेंट बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी वंदना ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “किसी भी स्थिति में कानून के खिलाफ जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।”
जिला प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि गांधी जयंती के दिन कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।