उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस ने पूर्व एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को दी विदाई, नए पद पर मिली जिम्मेदारी

नैनीताल पुलिस ने पूर्व एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को दी विदाई, नए पद पर मिली जिम्मेदारी
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को अपने पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा को भावभीनी विदाई दी। शासन द्वारा उन्हें पुलिस अधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया।
अपने कार्यकाल के दौरान मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में कई आपराधिक और संवेदनशील मामलों में कार्रवाई की। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, नशा विरोधी अभियान में 1130 तस्करों की गिरफ्तारी हुई और लगभग 23 करोड़ रुपये के अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाई गई। वहीं बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में सौ से अधिक आरोपियों को जेल भेजा गया।
इसी अवधि में नकली नोट गिरोह और फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंक को चूना लगाने वाले गिरोहों का खुलासा किया गया। इसके अलावा यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दावा भी पुलिस ने किया था।
लोकसभा और नगर निकाय चुनावों के साथ-साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों और कैंची धाम जैसे भीड़भरे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस ने अपनी भूमिका निभाई।
हल्द्वानी में कमांड एंड कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर की निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी कदम उठाए गए। इसके अलावा, जनसंवाद कार्यक्रमों और ई-चौपाल के जरिये जनता से संवाद स्थापित करने की पहल की गई।
विदाई समारोह में मीणा ने कहा कि “पुलिस अधिकारी का चरित्र उसकी रैंक से नहीं बल्कि उसकी सोच और जज़्बे से बनता है।” उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपने कार्य पर केंद्रित रहने और नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखने की अपील की।
कार्यक्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को भी स्थानांतरण के बाद विदाई दी गई। समारोह में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, सीओ सुमित पांडे, सीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।








