उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस का वृहद सत्यापन अभियान: रामनगर में 750 लोगों का सत्यापन, 93 पर कार्रवाई
नैनीताल पुलिस का वृहद सत्यापन अभियान: रामनगर में 750 लोगों का सत्यापन, 93 पर कार्रवाई
रामनगर। नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए वृहद सत्यापन अभियान चलाया। शनिवार को रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीम घर-घर और गली-गली पहुँची। इस दौरान 750 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर 93 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र आर्या के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल व सीएफओ गौरव किरार के नेतृत्व में अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
📍 अभियान के मुख्य क्षेत्र:
खताडी, गुलरघट्टी, पूछड़ी, कार्बेट कॉलोनी, कालूसिद्ध, भरतपुरी और पम्पापुरी।
यहां पुलिस ने मजदूरों, किराएदारों और बाहरी व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया।
मुख्य परिणाम:
- कुल सत्यापन: 750 व्यक्ति
- अनियमितताएं पकड़ी गईं: 93 व्यक्ति
- धारा 81/83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई
- कुल वसूला संयोजन शुल्क: ₹23,500
पुलिस ने मकान मालिकों, व्यवसायियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे सत्यापन अभियान में सहयोग करें, ताकि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
नैनीताल पुलिस का संदेश:
“सुरक्षा में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सत्यापन कराना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”







