उत्तराखण्ड
भारतीय युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड की मीमांशा आर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं राष्ट्रीय सचिव
भारतीय युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड की मीमांशा आर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं राष्ट्रीय सचिव
हल्द्वानी/देहरादून, 30 जुलाई 2025 – भारतीय युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा में कुमाऊं क्षेत्र की तेजतर्रार युवा नेता मीमांशा आर्य को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। मीमांशा आर्य इससे पहले उत्तराखंड युवा कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं।
कॉलेज से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक का सफर
हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज से राजनीति की शुरुआत करने वाली मीमांशा आर्य ने कॉलेज की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने NSUI की कॉलेज प्रभारी के रूप में काम किया और महिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी संभाली। समय-समय पर संगठन के अलग-अलग चुनावी अभियानों में प्रभारी के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाने वाली मीमांशा ने लगातार पार्टी के प्रति समर्पण दिखाया है।
कांग्रेस नेतृत्व ने जताया भरोसा
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर मीमांशा आर्य ने कांग्रेस हाईकमान, विशेष रूप से राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का आभार जताया। उन्होंने कहा कि “एक मध्यमवर्गीय और गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाली कार्यकर्ता को जब राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दी जाती है, तो वह केवल कांग्रेस पार्टी में ही संभव है। यह मेरी मेहनत और पार्टी के भरोसे का सम्मान है। मैं पूरी निष्ठा और गरिमा से इस पद का निर्वहन करूंगी।”
वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
मीमांशा की नियुक्ति से पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं में उत्साह का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, वरिष्ठ नेता सोहेल सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष राहुल चिम्वाल, और सतीश नैनवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
सामान्य परिवार से उठकर राष्ट्रीय मंच तक
मीमांशा आर्य का सफर उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो राजनीति में निष्ठा, मेहनत और संगठनात्मक प्रतिबद्धता के बलबूते आगे बढ़ना चाहते हैं। उनके पिता शिक्षक और माता एक गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके परिवार, संगठन और सहयोगियों की प्रेरणा का परिणाम है।








