उत्तराखण्ड
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना नया रिकॉर्ड, पर्यटन से हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना नया रिकॉर्ड, पर्यटन से हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई
रामनगर (नैनीताल): उत्तराखंड का कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटन के क्षेत्र में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिजर्व में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। इससे पहले के सालों की तुलना में इस बार पर्यटन से सबसे अधिक आय भी हुई है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉर्बेट से 23 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई हुई थी, जबकि 2024-25 में यह बढ़कर 29 करोड़ 80 लाख रुपये हो गई है। यह कॉर्बेट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इस साल देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के मुताबिक इस साल पर्यटन से मिलने वाली आय में 28% की बढ़ोतरी हुई है। पर्यटन गतिविधियों के साथ-साथ कैन्टीन किराया, कॉर्बेट इंटरप्रिटेशन सेंटर ढिकाला और कालाढूंगी स्थित म्यूजियम से भी अच्छी आय हुई है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बजेला ने बताया कि इस रिकॉर्ड वृद्धि का कारण पर्यटन सुविधाओं में सुधार, वन विभाग की इमारतों का नवीनीकरण और पर्यटकों की सुविधाओं के साथ-साथ स्टाफ को समय-समय पर दिया गया प्रशिक्षण है।




