Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून से खबर: वन विभाग में तबादलों की कार्रवाई, पांच IFS अधिकारियों के जिम्मेदारियों में फेरबदल

देहरादून से खबर: वन विभाग में तबादलों की कार्रवाई, पांच IFS अधिकारियों के जिम्मेदारियों में फेरबदल

देहरादून।
उत्तराखंड वन विभाग से जुड़ी एक बड़ी प्रशासनिक हलचल सामने आई है। सरकार ने पांच भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले और कार्यविभाजन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस फेरबदल को विभागीय कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

IFS कपिल लाल को अब योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि उनसे परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी का प्रभार हटा लिया गया है।

वहीं IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार वापस ले लिया गया है।

IFS सुशांत पटनायक, जो अब तक होफ कार्यालय से संबद्ध थे, उन्हें अब परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव में, IFS एस.पी. सुबुद्धि को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

इसके अलावा, IFS सुबोध कुमार काला को कैंपा (CAMPA) में उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

वन महकमे में इन तबादलों को व्यापक संगठनात्मक सुधार और दक्षता बढ़ाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में विभाग के अन्य स्तरों पर भी पुनर्गठन की संभावना जताई जा रही है।

एटम बम ब्यूरो, देहरादून 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page