उत्तराखण्ड
लाखों की रकम उड़ाने के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी से करनी पड़ी शिकायत, अब हुआ यह एक्शन
हल्द्वानी। महिला को झांसे में लेकर बैंक खाते से लाखों की रकम उड़ा ली गई। मामले में तहरीर के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब एसएसपी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामपुर रोड गली नंबर 5 निवासी मुकेश देवल का कहना है कि उसकी पत्नी शिखा के फोन पर बीती 17 अगस्त को एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले शिखा को झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से अलग-अलग किश्तों में 3.57 लाख की रकम उड़ा ली।
इस मामले में 18 अगस्त को कोतवाली पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।






																						
						
					
						
					
						
					
						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

