Connect with us

उत्तराखण्ड

नीलांचल कॉलोनी में आधी रात का शोरशराबा थमा — डीजे संचालक पर कसा शिकंजा, उपकरण जब्त

नीलांचल कॉलोनी में आधी रात का शोरशराबा थमा — डीजे संचालक पर कसा शिकंजा, उपकरण जब्त

हल्द्वानी: आधी रात के बाद तेज़ धमाकों की तरह गूंजता डीजे आखिरकार भूपेंद्र मौर्या को भारी पड़ गया। शहर के नीलांचल कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद भी घर की छत पर तेज़ आवाज़ में डीजे बजने की शिकायत मिली थी।

माहौल ऐसा था मानो आधी रात का नियम किसी को याद ही न हो — लेकिन शोर इतना था कि इलाके के लोगों की नींद उचट गई और शिकायत कंट्रोल रूम तक पहुंची।

शिकायत मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी के प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। वहाँ रात 12:35 बजे तक भरपूर आवाज़ में डीजे बजता मिला। नियम साफ है — रात 10 बजे के बाद तेज़ ध्वनि वाले साउंड सिस्टम पर रोक। लेकिन भूपेंद्र मौर्या इससे बेपरवाह होकर लगातार नियमों की अनदेखी करता पाया गया।

इसी उल्लंघन के चलते उसका चालान धारा 51(3)/83 पुलिस अधिनियम के तहत कर दिया गया और सबसे बड़ा झटका — डीजे सेट समेत पूरे उपकरण को कब्जे में ले लिया गया

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पहले भी देर रात तक डीजे बजाने की आदत से बाज नहीं आया था, इसीलिए इस बार सीधे उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की गई ताकि दोबारा ऐसी हरकत न हो।

रिहायशी इलाकों में देर रात तेज़ आवाज़ से परेशान लोग इस कार्रवाई को राहत के रूप में देख रहे हैं। आधी रात का ‘डीजे धमाका’ इस बार सीधा मौर्या के खिलाफ चला गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page