उत्तराखण्ड
अब बड़े मगरमच्छों को पकड़ेगी पुलिस,कप्तान ने दिए बड़ी कार्रवाई के संकेत
रामनगर(नैनीताल)क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार से पुलिस को चुनौती मिल रही है।पुलिस पर सवाल उठते हैं कि वह ऐसी कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे नशे के कारोबार करने वालों का नेटवर्क ध्वस्त हो सके। नशे के बढ़ते कारोबार ने यहां की युवा पीढ़ी को बर्बाद करके रख दिया।स्मैक,गांजा और नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे कई युवा बुरी तरह इसमें फंस चुके हैं। जिन घरों के युवा इस नशे के दलदल में फंसे हुए हैं उनके परिजन आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।युवाओं को नशा पहुंचाने वाले नेटवर्क तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती,पुलिस कार्रवाई करती है मगर उसकी कार्रवाई नशे के सौदागरों के बड़े नेटवर्क तक नहीं हो पाती। लेकिन अब नैनीताल जिले के नये पुलिस कप्तान ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।
नैनीताल जिले के नये पुलिस कप्तान बनकर आये पंकज भट्ट ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी और रामनगर में नशे का कारोबार ज्यादा हैं जिसकी जानकारी उनको मिली हैं। अभी तक पुलिस सिर्फ उन्हीं को पकड़ पाती थी जो नशे के एडिट रहे हैं,पुलिस नशा कारोबारियों के उस बड़े नेटवर्क तक नही पहुंची जो इलाके में नशा सप्लाई करते हैं।
पुलिस कप्तान पंकज भट्ट की मानें तो अब पुलिस नशा कारोबारियों के बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की रणनीति तैयार कर रही हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी।
पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार जैसे अपराधों में शामिल गिरोह तक पहुँचने में नाकाम होने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भंग किया गया।अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में उन्हीं पुलिस कर्मियों को शामिल किया जायेगा जिसने नशा बेचने वालो की धरपकड़ में अच्छा काम किया हो।
पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने रामनगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की भी बात कहीं हैं।उन्होंने कहा कि इस मामले में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर ट्रैफिक प्लान बनाया जायेगा।
क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने पर्यटन नगरी नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगी होनी अनिवार्य हैं। पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने कहा कि दो बार लगे लॉक डाउन से पर्यटन व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है,इस बार उन्हें और नुकसान न हो इसलिए पुलिस ज्यादा सख्ती नहीं करना चाहती हैं लेकिन बाहर से आने वाले सैलानियों के पास वैक्सीन की डबल डोज़ लगी होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा।