उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कारगिल शौर्य दिवस समारोह
नैनीताल जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कारगिल शौर्य दिवस समारोह
हल्द्वानी (नैनीताल)कारगिल शौर्य दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शहीद पार्क में आयोजित किया गया, जहां एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, मेजर जनरल (सेनि) इन्द्रजीत सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि) रमेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों की वीर नारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
लाल बहादुर शास्त्री सभागार में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाट्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं। वीर सपूतों की शहादत की शौर्य गाथा सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं।
कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर कारगिल शहीद सैनिकों की वीर नारियों जयंती देवी, अनिता भण्डारी और उमा देवी को सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि भारतीय इतिहास का यह महत्वपूर्ण दिन है जब हमारे महान वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह मीणा ने कहा कि भारतीय सैनिकों का शौर्य, पराक्रम और साहस देश की अखंडता और सम्प्रभुता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि) रमेश सिंह, कर्नल (सेनि) बीडी काण्डपाल, कर्नल (सेनि) एमएस चौहान, मेजर (सेनि) बी.एस. रौतेला, कैप्टन (सेनि) पीएस भण्डारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन (सेनि) पुष्कर सिंह भण्डारी द्वारा किया गया।