उत्तराखण्ड
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया युवा फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट का सम्मान, कॉर्बेट की तस्वीरों ने जीता दिल
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया युवा फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट का सम्मान, कॉर्बेट की तस्वीरों ने जीता दिल
देहरादून, 29 जुलाई 2025 – अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में युवा और प्रतिभाशाली वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शौर्य की बेहतरीन वन्यजीव फोटोग्राफी के प्रति उनकी लगन और रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शौर्य प्रताप बिष्ट ने मुख्यमंत्री श्री धामी को जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान और उत्तराखंड के अन्य वनों में खींची गई दुर्लभ वन्यजीवों की कुछ खास तस्वीरें भी भेंट कीं। इन तस्वीरों को मुख्यमंत्री कार्यालय में सजाने के लिए लिया गया है। मुख्यमंत्री ने शौर्य की खासतौर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर की गई फोटोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शौर्य जैसे युवा फोटोग्राफर राज्य के जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, बल्कि यहां के जंगलों में वन्यजीवों की समृद्ध विरासत भी है। ऐसे में युवाओं को प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रेरित करना समय की जरूरत है। उन्होंने शौर्य को और अधिक समर्पण और जुनून के साथ फोटोग्राफी के क्षेत्र में कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भी शौर्य की कलाकृतियों की प्रशंसा की और कहा कि उनकी तस्वीरें न केवल सौंदर्य का प्रतीक हैं, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम भी हैं।
बाघ संरक्षण और जंगलों की रक्षा को समर्पित इस दिन पर शौर्य प्रताप बिष्ट की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।








