उत्तराखण्ड
पाटकोट में 46वें दिन भी शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना जारी, लिखित आश्वासन की मांग पर अड़ीं आंदोलनकारिणी
पाटकोट में 46वें दिन भी शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना जारी, लिखित आश्वासन की मांग पर अड़ीं आंदोलनकारिणी
पाटकोट (उत्तराखंड), एटम बम डेस्क –
पाटकोट क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में चल रहा महिलाओं का आंदोलन शुक्रवार को 46वें दिन भी जारी रहा। पाटकोट रोड पर महिलाओं ने एक बार फिर से ठेके को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
धरने पर बैठी महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनके पास कोई लिखित रूप से आदेश या आश्वासन पत्र नहीं आता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री स्तर पर शराब ठेका बंद करने की घोषणा हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दुकान फिर से खोल दी गई। ऐसे में अब सिर्फ मौखिक आश्वासन से काम नहीं चलेगा।
आंदोलनकारी महिलाओं का कहना है:
“हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक ठेका पूरी तरह से बंद नहीं किया जाता और हमें इसका लिखित प्रमाण नहीं मिल जाता। पहले भी वादाखिलाफी हो चुकी है, अब हम सिर्फ कागज़ पर मुहर चाहते हैं।”
धरने में भाग ले रही महिलाओं में पूनम रावत, चंपा देवी, हेमा देवी, मोहनी जलाल, हेमा मेहरा, प्रभावती देवी, अंजलि बॉस, भावना त्रिपाठी, चंद्रा तिवारी, हेमा देवी, बबीता बिष्ट, हेमा आर्या, पूजा देवी समेत सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्थानीय महिलाओं का यह शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त विरोध लगातार प्रशासन और सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में सामाजिक ताना-बाना और महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र शराब की दुकान को हमेशा के लिए बंद किया जाए।







