उत्तराखण्ड
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट नैनीताल जनपद की पुलिस,भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया चैकिंग अभियान।
रामनगर (नैनीताल) गणतंत्र दिवस को लेकर नैनीताल जनपद की पुलिस अलर्ट है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। शांति व्यवस्था में किसी तरह का कोई खलल उत्पन्न ना हो, पुलिस जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाए हुए हैं।
रामनगर में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने अपनी पुलिस टीम के साथ नगर के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया और चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के अलावा रेस्टोरेंट और ढाबा होटल में भी चैकिंग की।
नैनीताल जनपद के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में भी चैकिंग अभियान चलाया गया है।यहां एसपी सिटी ने बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वाड टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों थाना प्रभारीयो एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढाबा रेस्टोरेंटों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा जनपद बॉर्डर में प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस और बीडीएस, डॉग स्क्वायड समेत हल्द्वानी शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थलों में चैकिंग की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई तथा जनता से संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस और 112 को देने की अपील की गई।