उत्तराखण्ड
“गुलाबी शरारा” की ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री ने दी टीम को बधाई, कहा– ‘आपने लोक संस्कृति को दिलों तक पहुँचाया है’
“गुलाबी शरारा” की ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री ने दी टीम को बधाई, कहा– ‘आपने लोक संस्कृति को दिलों तक पहुँचाया है’
देहरादून: उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना और लोक कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली यंग उत्तराखंड की टीम को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुपरहिट गीत “गुलाबी शरारा” की अभूतपूर्व सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को नई पहचान दी है। ‘गुलाबी शरारा’ को 300 मिलियन से अधिक व्यूज मिलना इस बात का प्रमाण है कि राज्य के युवा कितने प्रतिभाशाली हैं और किस तरह वे अपने संगीत और कला के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया तक पहुँचा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री धामी ने टीम के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आज का उत्तराखंडी युवा सिर्फ मनोरंजन नहीं कर रहा, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़कर लोक परंपराओं को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहा है।
इस अवसर पर यंग उत्तराखंड टीम के सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह रावत, गिरीश सिंह जीना, वरुण रावत, राकेश जोशी, नीरू बोरा, अंकित कुमार, अशीम मंगोली, रणजीत सिंह भंडारी और सौरभ सेमवाल मौजूद रहे।
‘गुलाबी शरारा’ गीत ने केवल एक मनोरंजक धुन ही नहीं दी, बल्कि उत्तराखंड की वेशभूषा, भाषा और लोक भावनाओं को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। यह सफलता राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी।




