उत्तराखण्ड
कार्तिक पूर्णिमा पर मां गिरिजा देवी मंदिर में आस्था का सागर, पर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या रही कम
कार्तिक पूर्णिमा पर मां गिरिजा देवी मंदिर में आस्था का सागर, पर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या रही कम
रामनगर (नैनीताल)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुद्धवार को मां गिरिजा देवी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का संगम दिखाई दिया। सुबह से ही श्रद्धालु कोसी नदी में पवित्र स्नान कर मां गिरिजा देवी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां के चरणों में शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण किया।

मां गिरिजा देवी मंदिर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में noticeably कम रही।
फिर भी, मंदिर परिसर में पूरे दिन धार्मिक माहौल बना रहा। कोसी नदी के घाटों पर स्नान और पूजा करने वालों की आवाजाही जारी रही। मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे।
गौरतलब है कि मां गिरिजा देवी मंदिर कुमाऊं का एक प्रमुख शक्ति पीठ माना जाता है, जहां कार्तिक पूर्णिमा, चैत्र नवरात्र और दीपावली जैसे अवसरों पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं।
भले ही इस बार भीड़ कम रही, लेकिन श्रद्धा की गहराई और आस्था की चमक वैसी ही थी जैसी हर वर्ष होती है — निर्मल, अडिग और भक्तिमय।








