उत्तराखण्ड
योगाभ्यास एवं विश्व टीबी दिवस के अवसर पर एड्स विषय पर जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।
रामनगर (नैनीताल) राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास और जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता प्रतिभाग किया।स्वयंसेवियों ने गांव में स्वच्छता और नालियों की सफाई का काम कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन राजकीय इंटर में योगाभ्यास और जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह नेगी ने एचoआईoवीo एड्स व क्षय रोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योग प्रशिक्षक डॉo नितिन ढोमने ने योग सम्बंधित विभिन्न क्रियाकलापो से अवगत कराया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से मनमोहन सिंह रमोला ने क्षय रोग के लक्षण एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात रवि कुमार आर्य (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइसर) ने एचoआईoवीo एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मनोज सती ने शिविरर्थियों को जनपद स्तरीय एचoआईoवीo एड्स प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।रसायन प्रयोगशाला सहायक नंदन सिंह रौतेला ने क्षय रोग के बारे में अपने विचार रखे। शिविर में सौरभ बिष्ट, प्रेम सिंह बोरा, अमित कुमार, धीरज रावत, राहुल रावत आदि ने अपने अपने विचार साँझा किए।