उत्तराखण्ड
रामनगर में NH पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, यूपी निवासी युवक की मौके पर मौत, महिला गंभीर घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, यूपी निवासी युवक की मौके पर मौत, महिला गंभीर घायल
रामनगर (नैनीताल)।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना नया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। भवाली डिपो की उत्तराखंड रोडवेज बस (UK07P 2971) ने एक काली रंग की बाइक (UP21D B8314) को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक की पहचान मोहम्मद तारुख खान (उम्र 30 वर्ष), पुत्र मोहम्मद फारुख खान, निवासी रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में तारुख की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बस को जब्त कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों की सख्ती से निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।




