उत्तराखण्ड
केदारनाथ धाम पहुंचे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली, कल सुबह 7 बजे खुलेंगे कपाट केदारनाथ, 1 मई।
केदारनाथ धाम पहुंचे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली, कल सुबह 7 बजे खुलेंगे कपाट
केदारनाथ, 1 मई।
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की प्रतीकात्मक शुरुआत के साथ ही आज भगवान श्री केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से चलकर श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे मार्ग में भक्तों ने जयकारों और भक्ति संगीत के साथ डोली का स्वागत किया।
अब श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है, क्योंकि कल शुक्रवार, 2 मई को प्रातः 7 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इससे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल को खोले जा चुके हैं, जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार, 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल बीते मंगलवार से श्री केदारनाथ धाम में डटे हुए हैं और यात्रा पूर्व तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। आज धाम में आयोजित कर्मचारियों की बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, ताकि कपाटोद्घाटन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुजारी बागेश लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित बीकेटीसी और अन्य विभागों के सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा में जुटे श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए यह समय आध्यात्मिक उल्लास और आस्था का चरम है। केदारनाथ धाम में फिर एक बार हिमालय की गोद में भक्ति और विश्वास की गूंज सुनाई देने लगी है।




