उत्तराखण्ड
पेपर लीक मामला:आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू, संपत्ति होगी कुर्क।
देहरादून।पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू होने जा रही हैं।इस चर्चित प्रकरण में प्रदेश की डबल इंजन सरकार की साख पर बट्टा लगा हैं। मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर में बेरोजगार प्रदर्शन कर रहे हैं।सरकार पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर खुद को बेदाग और निष्पक्ष साबित करने की, कोशिश में जुटी है।
पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी। मामले में एसटीएफ ने अब तक 32 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तरकाशी के हाकम सिंह और रामनगर के चंदन सिंह मनराल सहित कई लोग इस समय जेल की सलाखों में कैद है।
उत्तराखंड में पेपर लीक का यह मामला गर्माया हुआ है। जिसके बाद भर्ती को लेकर कराई जा रही परीक्षाओं को लेकर सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े उठ रहे हैं। प्रदेश भर में इस मामले को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी इस मामले में सीबीआई जांच चाहते है।
वही अब इस मामले में सरकार पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपियों की चल अचल संपत्ति कुर्क की जायेगी।